Monday, February 8, 2010

सुरेन्द्र दुबे को 'श्री हास्य-सम्राट सम्मान


हास्य कवि सुरेन्द्र दुबे को श्री सीमेंट लिमिटेड ब्यावर की ओर से 'श्री हास्य-सम्राट' सम्मान से नवाजा गया है। पिछले दिनों 'काका हाथरसी पुरस्कार' मिलने के बाद ब्यावर से जुड़ी इस काव्य प्रतिभा का यहाँ भव्य अभिनंदन किया गया। श्री सीमेंट के कार्यकारी निदेशक एमके सिंघी तथा श्री लेडिज क्लब की अध्यक्ष चंद्र सिंधी ने उन्हें 51 हजार रुपए का चैक, रथ पर सवार गणपति की प्रतिमा, शॉल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
बांगड़ नगर स्थित श्री ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में दुबे का अभिनंदन करते हुए सिंघी ने कहा कि ब्यावर की इस साहित्यिक प्रतिभा का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान होना हमारे लिए गौरव की बात है। श्री परिवार उनका यहाँ अभिनंदन कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर उसके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। श्री परिवार की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कंपनी उपाध्यक्ष पीसी झंवर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि श्री सीमेंट देश की अग्रणी कंपनी बन गई है। इसमें काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी सदैव प्रसन्न रहकर सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाते हैं। यह खुशनुमा माहौल का परिणाम है। हमारे सदस्य और ज्यादा सहज रहकर आपसी स्नेह को बढ़ाएं इसके लिए दुनियाभर में हँसी-बाँटने व बिखेरने वालों का सम्मान कर उनसे प्रेरणा लेने का यह आयोजन निमित्त है। अंकुर उपाध्याय ने हास्य कवि सुरेन्द्र दुबे का परिचय कराया। समारोह में पीके त्रिपाठी, सीआर बिहाणी, आरसी बोहरा, आरके मानावत, जीएल नंदवाना, राकेश भार्गव, एससी सुथार सहित अन्य ने भी कवियों का स्वागत किया व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।अभिनंदन के बाद डॉ. कीर्ति काले (दिल्ली) नंदकिशोर 'अकेला' (आलोट), अशोक सेवदा (डीडवाना), कमल माहेश्वरी (अरांई) ने अपनी हास्य-व्यंग्य की कविताओं से देर रात तक श्रोताओं को लोट-पोट कर दिया।रामप्रसाद कुमावत को श्री परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सफल आयोजन के लिए आभार जताया। अंत में वरिष्ठ अधिकारी पीके त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment